April 1, 2020
शराब नहीं मिलने से पी स्पिरिट, दो की मौत, एक गंभीर
रायपुर, 01 अप्रैल (आरएनएस)। लॉकडाउन के दौरान शराब दुकान बंद होने पर नशे के शौकिनों द्वारा अपने शौक को पूरा करने के लिए स्पिरिट पीने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार बांसटाल के दो युवकों ने शराब नहीं मिलने पर स्पिरिट पी जिसके चलते उनकी वहीं मौत हो गई। तीसरे व्यक्ति की गंभीर हालत में सूचना मिलने पर महापौर एजाज ढेबर द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर उसे बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ज्ञातव्य है कि लाकडाउन के दौरान इन दिनों शराब दुकानें भी बंद है। वहीं शहर में नशेडिय़ों की बड़ी संख्या अपने नशे के शौक को पूरा करने के लिए अन्य नशों को खोज रही है। इसी कड़ी में उक्त युवकों द्वारा शराब नहीं मिलने पर स्पिरिट पिया गया जिसके चलते घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
००