लेखराज मैट्रो स्टेशन के पास हुआ भीषण सड़क हादसा
लखनऊ ,27 अक्टूबर (आरएनएस)। राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है ताजा मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र का है यहां लेखराज मेट्रो स्टेशन के पास बीती देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए बताया जा रहा है कि अनियंत्रित तेज रफ्तार कार मेट्रो स्टेशन के खंभे से जा टकराई इससे कार को पीछे से आ रही दूसरी कार ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयंकर थी कि फॉर्च्यूनर और विंडो कार आपस में भिड़ गई और दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए हादसा इतना भयंकर था कि मेट्रो स्टेशन क्या खंबा भी क्षतिग्रस्त हो गया हादसे में करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी है प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक नशे में दिखाई दे रहा था हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
————————————–