कड़े नियमों के साथ सोमवार सुबह से खुल सकती हैं शराब दुकानें!
0-सुबह 10 से शाम 6 बजे तक मिल सकती है दुकानें खोलने की अनुमति
0-आज देर शाम तक आ सकता है आदेश
0-आबकारी विभाग व पुलिस की निगरानी में खुल सकती हैं दुकानें
रायपुर, 03 मई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में करीब डेढ़ माह से बंद शराब दुकानों के शटर जल्द ही खुल सकता है। शराब दुकानें खुलेंगी या नहीं इसे लेकर आज शाम तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। वहीं ऐसी जानकारी भी आ रही है कि कल 04 मई से कड़ी शर्तों के साथ कई शराब दुकानें खुल जाएंगी।
सूत्रों की माने तो आबकारी विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। डेढ़ माह से शराब के लिए तरस रहे मदिराप्रेमियों को जल्द ही राहत मिल सकती है। हाल ही में आबकारी मंत्री कवासी लखमा की ओर से भी यह बात सामने आई थी कि राज्य में शराब दुकानें खोले जाने के लिए जनता की लगातार मांग आ रही है। शराब दुकानें खुलेंगी या नहीं इस पर आज रविवार देर शाम तक फैसला हो जाएगा। दूसरी ओर सूत्रों की माने तो आबकारी विभाग ने शराब दुकान खोलने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बताया जाता है कि शराब दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुल सकती हैं। मगर इसके लिए कड़े नियम और शर्तें भी लागू की जा सकती हैं। बताया जाता है कि प्रत्येक शराब दुकानों के पास आबकारी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही पुलिस बल भी तैनात होगा। शराब दुकानों के बाहर मदिरापे्रमियों को कड़े नियमों का पालन करना होगा। जैसे सामाजिक दूरी का पालन, एक बार में निर्धारित मात्रा में ही शराब का क्रय किया जाना। शराब के सार्वजनिक सेवन पर प्रतिबंध, दुकान आने के पूर्व मुंह पर मास्क या गमछा आदि को लपेट कर रखना जैसे नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। शराब दुकानों के खुलने पर उमडऩे वाले ग्राहकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल का भी सहयोग लिया जाएगा, ऐसे में आबकारी विभाग दुकानों को खोले जाने के पूर्व अपनी सारी तैयारियां पूरी कर रहा है। अब केवल आदेश का इंतजार है। उच्चस्तरीय आदेश प्राप्त होने के बाद कल सुबह 10 बजे से संभवत: शराब दुकानें खुल जाएंगी।
०००