छत्तीसगढ़ में कोरोना से धीरे-धीरे राहत
0 भर्ती मरीजों के सेहत में तेजी से हो रहा सुधार
रायपुर, 03 अप्रैल (आरएनएस)। केन्द्रसरकार द्वारा कोरोना से जूझने लॉकडाऊन का शत-प्रतिशत पालन छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा किया जा रहा है। यही कारण है कि प्रदेश में चिन्हित 9 कोरोना वायरस से पीडि़त व्यक्ति में से अधिकाश स्वस्थ होने की ओर अग्रसर हंै। इन पीडि़तों में 5 राजधानी रायपुर, एक बिलासपुर, एक कोरबा, एक भिलाई तथा एक राजनांदगांव के हैं। इन मरीजों में से तीन पीडि़त दो रायपुर और एक खुर्सीपार भिलाई को डिस्चार्ज किया गया है। सुविज्ञ सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार विदेश से रायपुर आई कोरोना छात्रा की सेहत में दिन-ब-दिन सुधार हो रहा है। उनका अब दो बार सैंपल नेगेटिव आ गया है। अब एक बार और सेम्पल नेगेटिव आ जाने पर उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश स्वास्थकर्मियों एवं चिकित्सकों की सेवा भावना को संतोषप्रद बताते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए लॉकडाऊन का पालन करते हुए कोविड-19 को परास्त करने की अपील की है।
0