October 19, 2020
सरकार ट्रांसजेंडर को भी देगी विशेष पहचान पत्र: गहलोत
नई दिल्ली,19 अक्टूबर (आरएनएस)। सरकार ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों को कल्याणकारी सामाजिक योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विशेष पहचान पत्र जारी करेगी। ट्रांसजेंडर के लिए हाल में बनी राष्ट्रीय परिषद के एक सदस्य ने रविवार को यह जानकारी दी।
सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत की अध्यक्षता में पिछले बृहस्पतिवार को परिषद की पहली बैठक हुई। परिषद की सदस्य मीरा परीदा ने बताया कि चार घंटे चली बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समुदाय तक पहुंचाने के लिए विशेष पहचान पत्र देने पर सहमति बनी। ये कार्ड केंद्र और राज्य की योजनाओं से जुड़े होंगे। उन्होंने कहा कि अगर योजना सफल रहती है, तो भारत ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए इस तरह का कदम उठाने वाला पहला देश बन जाएगा।
००