देश के सात एयरपोर्ट के रनवे मार्च 2022 तक बनेंगे उन्नत

नई दिल्ली,28 सितंबर (आरएनएस)। देश के सात एयरपोर्ट के रनवे को मार्च 2022 तक उन्नत बनेंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के मुताबिक, जम्मू (जम्मू-कश्मीर), कोल्हापुर (महाराष्ट्र), जबलपुर (मध्य प्रदेश), बाड़ापानी (मेघालय), कडपा (आंध्र प्रदेश), तिरुपति (आंध्र प्रदेश) और तूतीकोरिन (तमिलनाडु) एयरपोर्ट के रनवे का अपग्रेड किया जा रहा है।
एएआई के अधिकारी ने बताया कि जम्मू एयरपोर्ट पर रनवे की मौजूदा लंबाई 2,042 मीटर है, जिसे अगले साल मार्च तक बढ़ाकर 2,438 मीटर किया जाना है। इसी तरह कोल्हापुर एयरपोर्ट के रनवे को 1370 मीटर से बढ़ाकर 2300 मीटर करने का काम शुरू हो चुका है और इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। वहीं जबलपुर और तूतीकोरिन एयरपोर्ट के रनवे को अपग्रेड करने का काम दिसंबर, 2021 और मार्च 2022 तक पूरा हो जाएगा। अधिकारी के मुताबिक, इन एयरपोर्ट पर ट्रैफिक बढऩे के बाद एयरलाइंस संचालक यहां से बड़े हवाई जहाजों का परिचालन शुरू करना चाहते हैं। इसलिए रनवे को अपग्रेड किया जा रहा है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »