कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में कृषि संबंधी विधेयकों की प्रतियां जलाईं

नई दिल्ली,17 सितंबर (आरएनएस)। पंजाब से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों ने बृहस्पतिवार को संसद परिसर में कृषि से संबंधित विधेयकों की प्रतियां जलाईं और इनको वापस लेने की मांग की।
कांग्रेस सांसदों गुरजीत सिंह औजला, डॉक्टर अमर सिंह, रवनीत बिट्टू और जसबीर गिल ने संसद परिसर में कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 की प्रतियां जलाईं। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मानसून सत्र के पहले दिन ये विधेयक लोकसभा में पेश किए थे। कांग्रेस सांसद अमर सिंह ने कहा, ”ये विधेयक किसान विरोधी हैं। सरकार को इन विधेयकों को तत्काल वापस लेना चाहिए। किसान सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन ये सरकार सुनने को तैयार नहीं हैं।ÓÓ कांग्रेस सांसदों ने विधेयकों की प्रतियां जलाने के साथ ही सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »