September 26, 2020
दिल्ली की प्यास बुझाने केजरीवाल को तीन राज्यों से उम्मीद
0-हिमाचल, उत्तराखंड और यूपी से चल रही बात
नयी दिल्ली,26 सितंबर (आरएनएस)। नईदिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पानी की उपलब्धता बढ़ाने के लिये दिल्ली सरकार उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से बात कर रही है। यह जानकारी आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार जलापूर्ति के प्रबंधन को बेहतर बनाने और पानी की बर्बादी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिये सलाहकार नियुक्ति कर रही है। सीएम ने कहा कि विपक्ष के कुछ नेता कह रहे हैं कि दिल्ली में पानी का निजीकरण किया जा रहा है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि ऐसा कभी नहीं हो सकता। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि दिल्ली में विकसित देशों की तरह जल की बेहतरीन आपूर्ति होगी। हम ऐसा करके दिखाएंगे।
००