नया रायपुर स्मार्ट सिटी परियोजना को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और आवास एवं पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत ने दी बधाई

रायपुर, 25 मई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ सरकार की नया रायपुर स्मार्ट सिटी परियोजना को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने इस उपलब्धि के लिए नया रायपुर विकास प्राधिकरण को बधाई दी है। नया रायपुर स्मार्ट सिटी परियोजना को सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट सिटी इनिशिएटिव अवार्ड नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित चौथे स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो में दिया गया। परियोजना को यह राष्ट्रीय पुरस्कार नया रायपुर विकास प्राधिकरण के अंतर्गत स्मार्ट सिटी के क्षेत्र में की जा रही अभिनव पहल और कन्ट्रोल एंड कमांड सेंटर के सफल संचालन के लिए दिया गया है। तीन दिवसीय एक्सपो का उद्घाटन कल केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री सी.आर. चौधरी और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने किया।
नया रायपुर को यह ‘ बेस्ट स्मार्ट सिटी इनिशिएटिव’ अवार्ड अपने अनोखे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए दिया गया। एनआरडीए द्वारा नया रायपुर को पहले ग्रीन फील्ड इंटीग्रेटेड स्मार्ट शहर के रूप में विकसित किया गया है। यहां इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गयी है, जिसके माध्यम से परिवहन, निगरानी, नागरिकों के आवेदनों का निराकरण, बिजली-पानी प्रबंधन और एकीकृत भवन प्रबंधन किया जाएगा। इन सभी का लाभ सीधे नया रायपुर के रहवासियों को मिल सकेगा। कमांड सेंटर शहर प्रबंधन के लिए सेंट्रल हब है। इस सेंटर के माध्यम से सभी सेवाएं निर्बाध रूप से संचालित की जा सकेगी और कोई भी खराबी होने अथवा शिकायत आने पर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सकेगा। यहां के रहवासी बिजली-पानी, सुरक्षा और परिवहन जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं से जुड़े आवेदनों अथवा शिकायतों का त्वरित ऑनलाइन निराकरण प्राप्त कर सकेंगे।
नया रायपुर में स्मार्ट सिटी पहल में कुशल भूमि और शहरी नियोजन, ग्रीन बिल्डिंग और पैदल मार्ग, जलाशयों का संरक्षण एवं संवर्धन, एकीकृत शहरी विकास, बीआरटी प्रोजेक्ट, जीआईएस मैपिंग, एससीएडीए प्रोजेक्ट, परिवहन प्रणाली आदि शामिल हैं। नया रायपुर इससे पहले भी कई पुरस्कार अपने नाम पर कर चुका है जिनमें स्मार्ट लाइटिंग के लिए एशिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड सिंगापुर-2017, नेशनल अवार्ड फार एक्सीलेंस इन स्मार्ट सिटीज एंड स्मार्ट अर्बन डेव्हलपमेंट 2017, आईबीसी अवार्ड फार एक्सीलेंस 2014-15 और न्यू टाउनशिप डेव्हलपमेंट अवार्ड 2014-15 आदि जैसे कई अवार्ड शामिल हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »