हत्या और बस की आगजनी में शामिल 12 नक्सली गिरफ्तार
जगदलपुर, 28 मई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ की बीजापुर जिला पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दबिश देकर जय भवानी ट्रेवल्स की बस में आगजनी की घटना में शामिल 5, जांगला के चौकीदार की हत्या में शामिल 1 समेत अन्य संगीन वारदातों में शामिल कुल 12 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि थाना बेदरे से उनि भोज गुप्ता, वीरेन्द्र वर्मा के हमराह जिला बल एवं करकेली से दूसरी वाहिनी छसबल का बल ग्राम करकेली, मुरकीनार, कोडोपल्ली, ओड़सनपोरका की ओर नक्सली गश्त सर्चिंग की कार्यवाही एवं नक्सली आरोपियों-वारंटियों की पता तलाश में रवाना की गयी थी, जिसने मुखबिर की सूचना के बाद ग्राम मुरकीनार से 05 नक्सली आरोपियों चैतु कुरसम मिलिशिया सदस्य, बोंंजो पोयाम मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर, मासा कुहराम मिलिशिया सदस्य, सुधराम पोयाम डीएकेएमएस सदस्य, बेट्टी जोगा डीएकेएमएस सदस्य को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपी दिनांक 03.02.2018 को छोटेकरकेली एवं बंदेपारा के मध्य जय भवानी टे्रव्हल्स की बस में आगजनी की घटना में शामिल थे, जिनकी पुलिस को तलाश थी।
सिंहा ने बताया कि एक अन्य कार्रवाई में थाना जांगला से थाना प्रभारी जांगला उप निरीक्षक विकास बघेल के हमराह टीम द्वारा जांगला चौकीदार की हत्या में शामिल एक अन्य आरोपी दुखारू पोयाम उम्र 35 को जांगला तरनीछिलपटपारा से पकड़ा गया।