मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बचेली में 108 करोड़ रूपये से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
दन्तेवाड़ा, 22 मई (आरएनएस)। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दन्तेवाड़ा जिले की जनता को बचेली में विकास यात्रा के दौरान 108 करोड़ 49 लाख रूपये लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात दी। इसके साथ ही 251 हितग्राहियों को शहरी एवं ग्रामीण आबादी पट्टा प्रदान किया। इस दौरान 6 हजार 52 हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत सामग्री का वितरण किया।
मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह दन्तेवाड़ा जिले के बचेली प्रवास पर विकास यात्रा के दौरान विशाल आमसभा को भी संबोधित करते हुए कहा कि बीते 15 वर्षों में राज्य में विकास के नये आयाम स्थापित किए गये हैं, अब छत्तीसगढ़ देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में आ गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 108 करोड़ 49 लाख रूपये लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसके तहत जिले के कटेकल्याण एवं कुआकोण्डा ब्लॉक में पुलिस विभाग द्वारा 61 लाख 59 हजार रूपये की लागत से निर्मित 4 सामुदायिक भवन, वन विभाग द्वारा 52 लाख 26 हजार रूपये की लागत से निर्मित भालूनाला परपा पारा तक मिट्टी सड़क निर्माण, क्रेडा के 68 लाख रूपये की लागत से सोलर स्ट्रीट लाईट स्थापना, जनपद पंचायत गीदम के अन्तर्गत 5 करोड़ 27 लाख 25 हजार रूपये की लागत से निर्मित सीमेंट कांक्रीट सड़क, नाली एवं पुलिया, अतिरिक्त कक्ष एवं अहाता तथा जनपद पंचायत कुआकोण्डा के अंतर्गत आश्रम-छात्रावासों में 93 लाख 37 हजार रूपये की लागत से निर्मित अहाता एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण का लोकार्पण किया।