पूर्व राष्ट्रपति प्रणब का 84 साल की उम्र में निधन
0-आर्मी अस्पताल में ली अंतिम सांस
नईदिल्ली,31 अगस्त (आरएनएस)। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है। सोमवार को उनकी हालत और खराब हो गयी थी। उन्हें फेफड़े में संक्रमण की वजह से सेप्टिक शॉक लगा था। सेप्टिक शॉक एक ऐसी गंभीर स्थिति है, जिसमें रक्तचाप काम करना बंद कर देता है और शरीर के अंग पर्याप्त ऑक्सीजन प्राप्त करने में विफल हो जाते हैं। सेना के अनुसंधान एवं रेफरल अस्पताल ने बताया कि 84 वर्षीय मुखर्जी का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि वह गहरे कोमा में थे और वेंटिलेटर के सहारे थे। पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। बाद में उनके फेफड़ों में भी संक्रमण हो गया था। अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘कल से श्री प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में गिरावट हुई थी। फेफड़े में संक्रमण की वजह से उन्हें सेप्टिक आघात आया।
००