भारत में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3.5 गुना
नई दिल्ली,26 अगस्त (आरएनएस)। कोविड-19 महामारी से भारत में अब तक कुल 24,76,693 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और आज संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या इलाज करा रहे रोगियों की संख्या से 3.5 गुना से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत में कोविड-19 रोगियों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर आज 76.30 प्रतिशत से अधिक हो गई है।
मंत्रालय ने कहा कि भारत में संक्रमितों के ठीक होने की इतनी बड़ी संख्या से देश में मौजूदा मरीजों की संख्या यानी वास्तविक केसलोड कम हुआ है। वर्तमान में यह कुल संक्रमित मामलों का केवल 21.87 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ठीक होने की इस रफ्तार का इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों के प्रतिशत और इसके मौजूदा मामलों के प्रतिशत के बीच का अंतर बढ़ाने में अहम योगदान रहा है। भारत में कोविड-19 बीमारी के इस समय 7,13,080 मामले हैं जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 24,76,693 है। यानी दोनों के बीच अंतर 17,63,613 पहुंच गया है। इसके साथ ही भारत में कोविड-19 रोगियों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर आज 76.30 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि व्यापक तौर पर संक्रमण के, युद्ध स्तर पर परीक्षण के जरिए संक्रमितों का शुरुआती पता लगाने और अस्पतालों में भर्ती मरीजों के कुशल क्लीनिकल उपचार के केंद्र और राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकारों के समन्वित प्रयासों ने लगातार कम होती मृत्यु दर के रूप में बेहतर नतीजे दिखाए हैं। यह आज की तारीख में 1.84 प्रतिशत है और इसमें लगातार गिरावट आ रही है।
००