देश में 2.70 लाख पार हुए कोरोना मरीज, 7508 की मौत
0-एक दिन में रिकार्ड 12,272 नए मामले व 298 की मौत
नई दिल्ली,09 जून (आरएनएस)। देश में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और हर दिन लगातार संक्रमितों की संख्या रिकार्ड आंकड़ो के साथ बढ़ती जा रही है। देश में मंगलवार शाम सात बजे तक देशभर में पिछले 24 घंटे में आए 12,272 मरीजों के साथ ही यह आंकड़ा 2.69 लाख 897 तक पहुंच गया है, जिनमें से अब तक 7508 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। इनमें पिछले 24 घंटे में मरने वालों की संख्या 298 है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोविड-19 की बेबसाइट के मुताबिक मंगलवार शाम करीत सात बजे तक जो आंकड़ा सामने आया है वह बेहद चिंताजनक है। मसलन अब तक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 2,69,897 तक पहुंच गई और एक ही दिन में रिकार्ड 12,272 नए मरीज सामने आएं हैं। एक दिन में मरे 298 लोगें के साथ देश में मौतों का यह आंकड़ 7508 तक पहुंच गया है। देश में कोरोना मरीजों की की कुल संख्या में से सक्रिय मरीजों की संख्या 1,31,754 है, जबकि 1,30,620 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। मंगलवार शाम तक हुई 298 मौतों में से सबसे ज्यादा 109 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। इसके बाद दिल्ली में 62, गुजरात में 31, तमिलनाडु में 17, हरियाणा में 11, पश्चिम बंगाल में नौ, उत्तर प्रदेश में आठ, राजस्थान में छह, जम्मू-कश्मीर में चार, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश और पंजाब में दो-दो और बिहार तथा केरल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। देश में अब तक कुल 7,466 मौतों में से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 3,169 लोगों की मौत हुई। इसके बाद गुजारत में 1,280, दिल्ली में 874, मध्यप्रदेश में 414, पश्चिम बंगाल में 405, तमिलनाडु में 286, उत्तर प्रदेश में 283, राजस्थान में 246 और तेलंगाना में 137 लोगों की मौतें हुईं। आंध्र प्रदेश में कोविड-19 से 75, कर्नाटक में 64 और पंजाब में 53 लोगों की मौत हुई। जम्मू-कश्मीर में 45, हरियाणा में 39, बिहार में 31, केरल में 16, उत्तराखंड में 13, ओडिशा में नौ, झारखंड में सात लोगों की मौत हुई।
००