इंदिरा गांधी की 34 वीं बरसी पर देश ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली ,31 अक्टूबर (आरएनएस)। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को देश ने बुधवार को उनकी 34वीं बरसी पर याद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और कई अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने ट्वीट किया कि हमारी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी बरसी पर श्रद्धांजलि।सबसे पहले कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और मनमोहन सिंह ने दिवंगत प्रधानमंत्री के स्मारक शक्ति स्थल पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। बाद में सोनिया, राहुल, सिंह के अलावा मुखर्जी तथा पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी यहां 1 अकबर रोड पर इंदिरा गांधी मेमोरियल में प्रार्थना सभा में शामिल हुए। यहां कई पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद उपस्थित थे। राहुल ने ट्विटर पर लिखा कि आज दादी को याद करते हुए मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया और असीम प्रेम दिया। उन्होंने अपने लोगों के लिए बहुत कुछ किया है। मुझे उन पर गर्व है। इसी दिन, वर्ष 1984 में इंदिरा गांधी की उनके दो अंरगक्षकों ने हत्या कर दी थी।