लोगों से भरी मेटाडोर पलटी 3 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
कवर्धा , 19 मई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। घटना कवर्धा के चिल्फी घाटी की है, जहां आज सुबह 50 लोगों से भरी मेटाडोर पलट गयी। सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी,जबकि 20 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
मिली जानकारी के मुताबिक कवर्घा चिल्फी घाटी के करीब बरमदेव घाट में एक मेटाडोर पलट गयी। सवार यात्रियों के मुताबिक ड्राइवर नशे में धुत था और गाड़ी काफी तेज गति से चला रहा था। हालांकि कई बार उसे धीरे चलाने को भी कहा गया, पर ड्राइवर अपने धुन में रहा, जिसकी वजह से अचानक आये मोड़ पर गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और ये हादसा हो गया। उस मेटाडोर में आदिवासी समुदाय के लोग सवार थे, जो किसी धार्मिक कार्य से कामाडबरी से रेंगाखार खुटा टोला से लौट रहे थे। तभी अचानक चिल्फी घाटी के करीब घुमावदार बरमदेव घाट पर गाड़ी अनियंत्रित हो कर पलट गई। सवार यत्रियों में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।