February 1, 2018
गणतंत्र दिवस पर राजभवन में राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण
रायपुर, 27 जनवरी (आरएनएस)। राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन ने 69 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज सुबह राजभवन में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर राज्य की प्रथम महिला श्रीमती बृजपाल टंडन और उनके परिवारजन तथा राज्यपाल के सचिव श्री एस.के. जायसवाल, राज्यपाल के विधिक सलाहकार श्री एन.के. चंद्रवंशी, उप सचिव श्री जनमेजय महोबे सहित राजभवन सचिवालय के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा उनके परिवार के सदस्यगण भी उपस्थित थे। राजभवन में आयोजित परेड का नेतृत्व, उप पुलिस अधीक्षक राजभवन सुरक्षा श्री अभिनव तिवारी ने किया।