श्रीमती भेंड़िया राज्योत्सव में महिला बाल विकास और समाज कल्याण विभाग के स्टॉलों को देखने पहुंची
रायपुर, 4 नवंबर (आरएनएस)।
महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में राज्योत्सव के दौरान आयोजित विकास प्रदर्शनी में विभागीय स्टॉलों को देखने पहुंची। उन्होंने महिला बाल विकास विभाग के स्टॉल से खरीदी कर स्वसहायता समूहों की महिलाओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने रौशनी दिव्यांग स्व-सहायता समूह रायपुर की सदस्यों ने उत्साहित होकर बताया कि मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने उनके स्टॉल से 200 रूपए का की-होल्डर खरीदा।
श्रीमती भेंड़िया ने समाज कल्याण विभाग के स्टॉल का भी अवलोकन किया और वहां नशामुक्ति का संदेश दे रहे विभागीय कलाकारों की सराहना की। श्रीमती भेंड़िया ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर बुजुर्गों, दिव्यांग और तृतीय लिंग समुदाय के लिए जारी हेल्पलाईन नम्बर 155326 और टोल फ्री नम्बर- 1800-233-8989 को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं, जिससे लोग इसका लाभ उठा सकें।
क्रमांक: 4874/रीनू