June 20, 2017
(भोपाल) दस साल में सिर्फ दो बार ही मानसून तय वक्त पर आया
भोपाल,19 जून 2017 (आरएनएस)। राज्य में सोमवार की सुबह से मौसम के तेवर तल्ख बने रहे, तेज धूप के साथ ही साथ उमस भी लोगों को परेशान कर रही है। वहीं, बीच-बीच में चल रही हवा के झोंकों से राहत मिल रही है।