देश में 25.94 लाख पार हुए कोरोना मरीज, मौतों की संख्या 50 हजार के पार

0-मरीजों के ठीक होने की दर 72 प्रतिशत हुई
नई दिल्ली ,16 अगस्त (आरएनएस)। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी लगातार जारी है। रविवार की शाम 5 बजे तक 68,356 नए मामले सामने आए।यह नौवां दिन है जब 60 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 25.94 लाख के पार पहुंच गया है। जबकि देश कोरोना से मरने वालो की संख्या 50 हजार पार हो गई है। लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या साढ़े 18.63 लाख से ज्यादा हो गई है और जांच में तेजी आई है।
रविवार शाम पांच बजे जक के अद्यतन आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1090 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 50,126 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 25,94,549 हो गए हैं, जिनमें से 6,80,754 लोगों का उपचार चल रहा है और 18,63,239 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक रविवार शाम तक 18.63 लाख से ज्यादा लोगों के ठीक होने के साथ देश में कोविड-19 मरीजों के बीमारी से उबरने की दर भी बढ़कर 72 प्रतिशत तक पहुंच गई। मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 से लोगों की मौत की दर में गिरावट आई है और अब यह 1.93 प्रतिशत है। देश में इस समय 6,80,754 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं जो कुल संक्रमितों का 26.16 प्रतिशत है।
मंत्रालय के मुताबिक जिन 10904 लोगों की मौत पिछले एक दिन में हुई है, उनमें महाराष्ट्र के 322, तमिलनाडु के 127, कर्नाटक के 114, आंध्र प्रदेश के 87, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के 58-58, पंजाब के 40, गुजरात के 19, राजस्थान के 16, मध्यप्रदेश के 13, दिल्ली और हरियाणा के 10-10 के मरीज शामिल हैं। ओडिशा और तेलंगाना में नौ-नौ, बिहार में आठ, असम, जम्मू-कश्मीर एवं केरल में सात-सात, गोवा एवं त्रिपुरा में पांच-पांच, छत्तीसगढ़, झारखंड एवं उत्तराखंड में चार-चार और लद्दाख में एक कोविड-19 मरीज की मौत दर्ज की गई। मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में कोविड-19 से हुई कुल 49,980 मौतों में सबसे अधिक महराष्ट्र में 19,749 लोगों की मौत होती हुई है। इसके अलावा तमिलनाडु में 5,641, दिल्ली में 4,188, कर्नाटक में 3,831, गुजरात में 2,765, आंध्र प्रदेश में 2,562, उत्तरप्रदेश में 2,393, पश्चिम बंगाल में 2,377 और मध्यप्रदेश में 1,094 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई है। मंत्रालय के मुताबिक राजस्थान में 862, पंजाब में 771, तेलंगाना में 693, हरियाणा में 528, जम्मू-कश्मीर में 527, बिहार में 450, ओडिशा में 333, झारखंड में 228, असम में 182, उत्तराखंड में 151 और केरल में 146 लोगों की जान कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से गई। छत्तीसगढ़ में 134, पुदुचेरी में 106, गोवा में 98, त्रिपुरा में 55, चंडीगढ़ में 28, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 24, हिमाचल प्रदेश में 19, मणिपुर में 13, लद्दाख में 10, नगालैंड में आठ, मेघालय में छह, अरुणाचल प्रदेश में पांच, दादरा-नगर हवेली एवं दमन-दीव में दो और सिक्किम में एक मरीज की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है।
सात लाख 46 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 15 अगस्त तक कुल 2,93,09,703 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से शनिवार को एक दिन में 7,46,608 नमूनों की जांच की गई।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »