देश में तेज गति से हुए 1.07 लाख कोरोना मरीज
0-पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 5611 नए मामले, 140 मौतें
नई दिल्ली,20 मई (आरएनएस)। भारत में कोरोना वायरस की एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी उछाल देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 5,611 नए मामले सामने आए हैं और करीब 140 लोगों की मौतें हुई हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब 106750 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 3303 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 106750 केसों में 61149 एक्टिव केस हैं, वहीं 42297 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 1325 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीडि़तों की संख्या 37136 हो गई है।
महाराष्ट्र टॉप पर
देश में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की बड़ी तहाबी देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 37136 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 9639 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 1325 लोगों की जान जा चुकी है। दिल्ली में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बढ़ते ही जा रही है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 10554 मामले आ चुके हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 168 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 4750 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। इसके आलवा मध्य प्रदेश भी कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 5465 हो गई है, जिनमें से 258 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 2630 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक यहां 4926 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 2918 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 123 लोगों की मौत हो चुकी है।
ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 39.62 फीसदी
स्वास्थ्य मंत्रालय व गृह मंत्रालय ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कोरोना वायरस से जुड़ी नई जानकारियां और तथ्य सामने रखे। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि यह संतोषजनक है कि 42,298 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए हैं और और सक्रिय मामलों की संख्या 61,149 है। उन्होंने कहा कि भारत में जब लॉकडाउन शुरू हुआ तो रिकवरी दर 7.1 फीसदी थी, दूसरे लॉकडाउन के दौरान रिवरी लेट 11.42 फीसदरी रही और बाद में बढ़कर 26.59 फीसदी हो गई। आज रिकवरी रेट बढ़कर 39.62 फीसदी हो गई है। लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोविड-19 के 61,149 मरीजों का इलाज चल रहा है वहीं 42,298 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 के जिन मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है उनमें से करीब 2.94 फीसदी को ऑक्सीजन की मदद की जरूरत है, तीन फीसदी को आईसीयू की और 0.45 फीसदी को वेंटीलेटर की मदद चाहिए।
15 देशों में भारत के मुकाबले 83 फीसदी मौतें ज्यादा
लव अग्रवाल ने कहा कि दुनिया के अन्य देशों की तुलना में हमारी स्थिति काफी अच्छी है जबकि जनसंख्या के मामले में हम उनसे कहीं अधिक हैं। 15 देशों में भारत के मुकाबले 83 फीसदी मौतें ज्यादा हो रही हैं। अच्छी बात यह है कि भारत में मृत्यु दर काफी कम है। देश में लॉकडाउन के बाजवदू कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ रहे हैं और यह आंकड़ा दो दिन पहले ही 1 एक लाख के पार जा चुका है। उसके बावजूद कोरोना संक्रमण से भारत में मृत्युदर दुनिया के मुकाबले काफी है। ये कहना है केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग का। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 के चलते दुनियाभर में प्रतिलाख 4.2 लोगों की मौत हुई है। लेकिन, भारत में यह आंकड़ा अलग है। लव अग्रवाल ने कहा कि भारत में प्रतिलाख सिर्फ 0.2 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि अगर पूरी दुनिया की आबादी को ले लें तो प्रति लाख में 62 लोग इससे प्रभावित हुए हैं जबकि भारत में कोविड-19 के चलते प्रतिलाख में सिर्प 7.9 लोग प्रभावित हैं।
००