भाजपा सांसदों को दी गई मोदी के विदेश दौरों पर जानकारी
नई दिल्ली,19 नवंबर (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संसदीय दल की बैठक में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों और क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (आरसेप) से भारत को अलग रखने के मुद्दे छाए रहे।
गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संसद के मौजूदा सदस्यों को प्रधानमंत्री के विदेश दौरों की उपलब्धियों की जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में थाईलैंड में थे, जहां उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित किया था और उससे पहले उन्होंने अमेरिका में भी भारी भीड़ को संबोधित किया था, जिस कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हुए थे। जानकारी के अनुसार, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने सांसदों को बताया कि भारत ने आरसेप से बाहर रहने का विकल्प क्यों चुना। यह एशिया-प्रशांत क्षेत्र में प्रस्तावित एक मुक्त व्यापार समझौता है। भाजपा की संसदीय दल की बैठक में शीर्ष मंत्रियों, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा समेत अन्य लोग शामिल हुए।
००