पुलिस को बड़ी सफ लता, 8-8 लाख रु के इनामी नक्सली दंपति ने किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा, 17 मई (आरएनएस)। पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है. यहां 8-8 लाख रुपए के इनामी नक्सली दंपति ने सरेंडर किया है. इनके नाम फ ागू कारम उर्फ सन्नू ( अध्यक्ष) और आयती (अध्यक्ष) हैं. उन्होंने कहा कि नक्सली विचारधारा से क्षुब्ध होकर वे सरेंडर कर रहे हैं. एसपी कमलोचन कश्यप के सामने दोनों ने आत्मसमर्पण किया. दोनों नक्सली 14 सालों तक नक्सलियों के संगठन से जुड़े रहे. दोनों कई वारदातों में शामिल रह चुके हैं. नक्सली दंपति 2004 से नक्सली घटनाओं में सक्रिय थे. पुलिस ने इन्हें 10 -10 हजार रुपए का प्रोत्साहन राशि का दिया भी दिया है। बता दें कि आत्मसमर्पित नक्सली फागू कारम उर्फ सन्नू 2004 से नक्सली संगठन में सक्रिय रहा. 2006 और 2007 में इसे मलीशिया प्रशिक्षक की जिम्मेदारी सौपीं गई. 2007 में फागू फरसेगढ़ एरिया में डिप्टी कमांडर का काम करने लगा. 2008 से 2010 में मिलिट्री प्लाटून नम्बर 02 में भी फागू ने नक्सलियों का काम किया. 2011 के बाद तिमेनार ष्ठ्यरूस् अध्यक्ष के रूप में काम कर रहा था. 10 बड़ी वारदातों में फागू शामिल रहा. फोर्स के कैम्प पर हमला, आगजनी, जवानों की हत्या जैसी कई वारदातों को नक्सली संगठन में रहकर अंजाम दे चुका है।