देश में 21.53 लाख पार हुए कोरोना मरीज
0-पिछले 24 घंटे में कोरोना के 64,399 नए मामले
नई दिल्ली,09 अगस्त (आरएनएस)। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 64,399 नए मामले सामने आए हैं। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 21,53,011 हो गया है। वहीं, 861 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 43,379 पहुंच गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में करीब 69 फीसदी की दर से 14,80,885 मरीज अब तक पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। देश में अभी तक 6,28,747 कोरोना के सक्रिय मामले हैं जो कि मरीजों का करीब 29 फीसदी है। लगातार 11वें दिन 50,000 और तीसरे दिन 60,000 से अधिक लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक सक्रिय मामले स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सबसे अधिक सक्रिय मामले 1,45,889 महाराष्ट्र में है। यहां अब तक कुल 17,902 मरीजों की मौत हो गई है। तमिलनाडु में 52,759, आंध्र प्रदेश में 84,654 और दिल्ली में 10,409 सक्रिय केस हैं। तमिलनाडु में अब तक 4690, दिल्ली में 4082 और देश में 1842 मौतें हुई हैं।
केंद्रीय मंत्री मेघवाल और चौधरी कोरोना संक्रमित
केंद्रीय संसदीय कार्य तथा भारी उद्योग राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल और कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को कोरोना संक्रमित मिले। मेघवाल ने ट्वीट कर कहा, कोरोना के शुरुआती लक्षण आने पर मैंने जांच कराई थी, दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डॉक्टर की सलाह पर दिल्ली एम्स में भर्ती हूं। वहीं, चौधरी ने ट्वीट किया शुक्रवार रात से बुखार में सांस लेने में दिक्कत के बाद जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
महाराष्ट्र पुलिस के 187 जवान संक्रमित
कोरोना से बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कुल 187 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं जबकि दो की मौत हो गई है। पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने का आंकड़ा 10,614 हो गया है जबकि अब तक कुल 114 जवानों की मौत हो चुकी है। 8,604 पुलिसकर्मी स्वस्थ हो गए हैं।
००