मेरे रहते कोई भी चांवल चना योजना बंद नहीं कर सकता : डॉ रमन सिंह
बस्तर /भानपुरी, 13 मई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि अभी गादीरास की सभा कर लौटा हूं जहां पहुंचना मुश्किल होता था वहां 30 हजार लोगों का हुजुम मुझे सुनने पहुंचा यह सम्भव हुआ तो केवल सड़कों के विकास से जो लोगों को वहां तक पहुंचाने में सफल हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 वर्षों से एक छत्र राज किया आजादी के बाद अपने किये विकास को बताते तो तार्किक होता।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन काल में कभी चावल, नमक, चना बस्तर तक नही पहुंचाया हमने 60 लाख परिवार के लोगों को दो वक्त की भरपेट भोजन की व्यवस्था करने का कार्य किया। कांग्रेस पूछते है कि विकास कहां है मैं पूछता हूं आपने कभी अपने समय में कभी निशुल्क ईलाज की सुविधा दी। उन्होंने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ के युवाओं, किसानों, और महिलाओं को 50 लाख स्मार्ट फोन बांटे जाएंगे जिसमें सरकार की सम्पूर्ण योजनाओं की जानकारी रहेगी जो आपकी कार्य क्षमता को बढ़ाने का कार्य करेगा। सांसद दिनेश कश्यप ने बस्तर सभा को सम्बोधित करते हुए जन समुदाय से पूछा कि चावल, नमक, चना मिल रहा है कि नही तब सबने कहा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में सौर सुजला योजना के तहत पम्प चल रहा है। उन्होंने जन मानस से पूछा कि कांग्रेस ने 60 साल राज किया कभी स्कूल खोला कभी सड़क बनाया तब जन मानस ने कहा नही बनाया।