June 20, 2017
(भोपाल) रेलवे स्टेशन पर अब टीटीई की हाजरी बायोमेट्रिक सिस्टम से लगेगी
भोपाल,19 जून 2017 (आरएनएस)। ट्रेनों में ड्यूटी को लेकर टीटीई की मनमानी अब नहीं चल पाएगी। भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर अब टीटीई की हाजरी बायोमेट्रिक सिस्टम से लगेगी। इससे उनके काम के घंटे और काम पर आने और जाने के समय की सटीक जानकारी लग सकेगी।