देश में कोरोना के मामलों में आई रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 3277 नए मामले, 128 की मौत
0-देशभर में कोरोनाग्रस्त लोगों का आंकड़ा 62 हजार के पार, 2109 की हुई मौत
नई दिल्ली,10 मई (आरएनएस)। देश में कोरोना के जारी कहर के कारण लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3277 नए मामले सामने आए हैं और इस महामारी से 127 लोगों की मौत हुई है। रविवार सुबह तक देशभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2109 हो गई है। जबकि कोरोना के कुल मामले 62939 तक पहुंच गये, जिनमें 41472 एक्टिव हैं। देश में हालांकि ठीक होने वालों का प्रतिशत बढ़ रहा है और अब तक 19358 लोगों ने कोरोना को हराया है, जिन्हें ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब साठ हजार यानी 62939 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 2109 लोगों की मौत हो चुकी है। देशभर में कोरोना वायरस से अब तक मौत के काल बने 2109 लोगों में सर्वाधिक 779 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई, इस महामारी से पीडि़तों की संख्या भी अन्य राज्यों के मुकाबले सर्वाधिक 20228 हो गई है। इसके बाद गुजरात में 472, मध्य प्रदेश में 215, पश्चिम बंगाल में 171, राजस्थान में 106, उत्तर प्रदेश में 74, दिल्ली में 73 और आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु में 44-44 लोगों की मौत हो गई है। पंजाब में मृतक संख्या 31 और कर्नाटक एवं तेलंगाना में 30-30 है। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों में कोविड-19 से नौ-नौ लोगों की मौत हुई है जबकि बिहार में पांच और केरल में चार लोगों ने इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवाई है। झारखंड में कोविड-19 से तीन लोगों की मौत हुई है। ओडिशा, चंडीगढ़, असम और हिमाचल प्रदेश में दो-दो लोगों ने दम तोड़ा है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मेघालय और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
चार शहरों में देश के आधे मरीज
देश में कोरोना वायरस के मामले जिस प्रकार बढ़ रहे हें उनमें कुल 62,939 संक्रमितों की संख्या में चार बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और चेन्नई में ही करीब आधे मरीज हैं जिनमें 55 फीसदी मरीज दो मई से आठ मई के बीच सामने आए हैं। मंत्रालय के अनुसार गत दो मई और आठ मई के बीच सामने आए 95 प्रतिशत मामले केवल 10 राज्यों से सामने आए हैं। इससे महामारी के बढ़ते प्रसार का पता चलता है। इस समय अवधि के दौरान आधे से ज्यादा मामले चार शहरों दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और चेन्नई में दर्ज किए गए हैं।
पिछले हफ्ते 10 शहरों में दर्ज हुए 10 में से नौ मामले
दो मई से आठ मई के बीच देश में कोरोना के 22,199 मामले दर्ज हुए। जिसमें से 21,002 केवल 10 शहरों से सामने आए थे। इसका मतलब है कि लगभग 95 प्रतिशत मामले इन 10 शहरों में दर्ज किए गए। इनमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से भी लगभग 58 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में मिले। दो मई को इन 10 शहरों से 1,575 मामले जबकि बाकी के देश से 992 मामले सामने आए। एक हफ्ते बाद इन 10 शहरों से केवल 583 मामले जबकि बाकी देश से 1,163 संक्रमित मिले। इसका मतलब यह है कि इन 10 शहरों को छोड़कर बाकी देश में वायरस को नियंत्रित किया जा रहा है।
आईसीएमआर व बायोटेक मिलकर बनाएंगे टीका
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) कोविड-19 का पूर्ण स्वदेशी टीका विकसित करने के लिए भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (बीबीआईएल) के साथ मिलकर काम कर रही है। एक बयान में बताया गया कि टीके का विकास आईसीएमआर के पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) में अलग किए गए वायरस के ‘उप-प्रकारÓ का इस्तेमाल कर किया जएगा।बयान में कहा गया है कि ‘उप-प्रकारÓ को एनआईवी से सफलतापूर्वक बीबीआईएल भेज दिया गया है। स्वास्थ्य अनुसंधान इकाई ने बयान में कहा, दो साझेदारों के बीच टीके के विकास पर काम शुरू हो चुका है। आईसीएमआर-एनआईवी टीके के विकास के लिए बीबीआईएल को सतत मदद उपलब्ध कराएगा।
००