देश में 18.19 लाख के पार कोरोना मरीज, 38 हजार से ज्यादा मौतें

0-स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 11.97 लाख के पार
नई दिल्ली,03 अगस्त (आरएनएस)। देश में कोविड-19 के एक दिन में 68,480 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार की शाम सवा छह बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 18.19 लाख के पार पहुंच गए, जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 11.97 लाख से ऊपर हो गई है। देश में इस एक दिन में 991 मौत के बाद देश में संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 38,375 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार की शाम को कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर हुए 18,19,200 मरीजों में से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 11,97,512 हो गई है, जबकि देश में 5,82,877 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं, जिनका इलाज चल रहा है। डाटा के मुताबिक कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 65.44 प्रतिशत से भी ज्यादा हो गई है। जबकि अब तक कोरोना से हुई 38,375 के बाद देश में मृत्यु दर घटकर 2.13 प्रतिशत रह गई है। देश में पिछले एक दिन के दौरान 68,480 नए मामलों में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 9926 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अभी 148843 एक्टिव केस हैं, जबकि 276809 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। मरने वालों की संख्या बढ़कर 15576 हो गई है। प्रदेश की राजधानी मुंबई में 1,105 नए मामले सामने आए। इससे शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,16,436 हो गई। इसी प्रकार दूसरे स्थान पर तमिलनाडु की बात करें तो यहां पिछले नए 5517 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि ठीक होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अभी तक 196483 लोग ठीक हो चुके है, जबकि राज्य में 56998 लोग अब भी बीमार हैं और उनका इलाज जारी है। तमिलनाडु में 4132 लोगों की मौत हुई है। जबकि उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामलों का तेजी से इजाफा हो रहा है। यूपी में अभी 38023 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा 53168 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या की बात करें तो यह 1730 थी। उधर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (के अनुसार भारत ने दो करोड़ कोरोना जांच का आंकड़ा पार कर लिया है। दो अगस्त तक 2,02,02,858 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। वहीं बीते दिन 3,81,027 लोगों की कोरोना वायरस टेस्टिंग हुई है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »