भाजपा ने जारी की नौ उम्मीदवारों की सातवीं सूची
नई दिल्ली ,24 मार्च (आरएनएस)। भाजपा ने रविवार को नौ उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी की। इनमें छत्तीसगढ़ केबाकी बचे पांच, तेलंगाना, मेघालय और महाराष्टï्र की एक एक सीट शामिल है। छत्तीसगढ़ में पहले ही पांच मौजूदा सांसदों की टिकट काट चुकी भाजपा ने इस सूची में भी पांच सांसदों को टिकट नहीं दिया है। इसके साथ ही राजनंदगांव से पूर्व सीएम रमन सिंह को लड़ाने की चर्चा भी खत्म हो गई है। इस सीट पर पार्टी ने उनके सांसद पुत्र अभिषेक सिंह की जगह संतोष पांडे को उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही पार्टी अब तक 295 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है
जारी की गई सूची के मुताबिक पार्टी ने कोरबा से ज्योतिनंद पांडे, बिलासपुर से अरुण साव, राजनंदगांव से संतोष पांडे, दुर्ग से विजय बघेल, रायपुर से सुनील सोनी और महासमुंद से चुन्नीलाल साहू को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने भंडारा गोंदिया से सुनील मेंढे, मेघालय के तुरा से रिकमन जी मोमिम, मेढक से रघुनंदन राव को उम्मीदवार बनाया है।
००