August 2, 2020
कोरोना को मात देकर अमिताभ हुए अस्पताल से डिस्चार्ज
मुंबई,02 अगस्त (आरएनएस)। बालीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने कोरोना को मात दे दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमिताभ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। उल्लेखनीय है कि उन्हें संक्रमण की पुष्टि के बाद यहां के नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहां उनका इलाज चल रहा था। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद रविवार को उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं अमिताभ ने भी ट्वीट करके अपने कोरोना नेगेटिव होने की जानकारी दी।
००