क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को हर्षवर्धन ने किया नमन
नईदिल्ली, 23 जुलाई (आरएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राष्ट्रभक्ति, बलिदान और वीरता के पर्याय माने जाने वाले अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 114वीं जयंती पर गुरुवार को उन्हें नमन किया। डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट किया, मां भारती को गुलामी की बेडिय़ों से मुक्ति के महान ध्येय के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान क्रांतिकारी ,अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर शत शत नमन।
महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का जन्म वर्तमान के मध्यप्रदेश में 23 जुलाई 1906 को हुआ था। वर्ष 1925 में हुए काकोरी कांड के वक्त वह मात्र 19 साल के थे। आजाद ने यह प्रण लिया था कि वह कभी जीवित अंग्रेजों के हाथ नहीं आयेंगे इसीलिए जब 27 फरवरी 1931 को अंग्रेजों की एक पूरी टुकड़ी ने उन्हें इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में चारों तरफ से घेर लिया था तब उन्होंने खुद को गोली मारकर अपने प्राणों की आहुति दे दी थी।
००