February 14, 2019
सीबीडीटी अध्यक्ष सुशील चंद्रा चुनाव आयुक्त नियुक्त
नई दिल्ली ,14 फरवरी (आरएनएस)। भारतीय राजस्व सेवा के पूर्व अधिकारी सुशील चंद्रा को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है, जिन्होंने निर्वाचन सदन में अपना कार्यभार संभाल लिया है।
विधि मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार 1980 बैच के राजस्व सेवा के आयकर केडर के अधिकारी चंद्रा को निर्वाचन आयोग में चुनाव आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया है। चंद्रा फिलहाल केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष हैं। पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत के हाल ही में सेवानिवृत्त होने पर तत्कालीन चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के मुख्य चुनाव आयुक्त बनने के बाद से आयोग में चुनाव आयुक्त का एक पद रिक्त था। चुनाव आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त के अलावा दो चुनाव आयुक्त होते हैं। चंद्रा के अलावा अशोक लवासा चुनाव आयुक्त हैं।
००