एक दिन में रिकार्ड 39 हजार से ज्यादा नए मरीज, 712 की मौत

0-देश में साढ़े नौ लाख के नजदीक पहुंचे कोरोना संक्रमित
0-देश में सबसे तेज कोरोना विस्फोट
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही और बुधवार को शाम सवा सात बजे तक पिछले सभी रिकार्ड ध्वस्त करते हुए सर्वाधिक 39,404 नए मामले सामने आए, जिनके बाद देश में कोरोना मरीजों का आंकडा साढ़े नौ लाख के नजदीक यानि 9,46,156 तक पहुंच गया है। वहीं बुधवार को कोरोना संक्रमण के कारण अब तक सबसे ज्यादा 712 लोगों की मौते दर्ज की गई हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार शाम सवा सात बजे ताजा आंकडों के अनुसार पिछले एक दिन में 712 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 24,439 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 9,46,156 हो गए, जिनमें से 3,21,589 लोगों का उपचार चल रहा है और 5,99,739 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इस प्रकार करीब 63.24 प्रतिशत मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।
सर्वाधिक मौते महाराष्ट्र में
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार तक जिन 712 लोगों की मौत हुई, उनमें महाराष्ट्र में 213, कर्नाटक में 85, तमिलनाडु में 67, आंध्र प्रदेश में 43, दिल्ली में 35, उत्तर प्रदेश में 28, पश्चिम बंगाल में 24, बिहार और गुजरात में 14-14 और मध्यप्रदेश एवं तेलंगाना में 10-10 लोग शामिल हैं।
पंजाब में बुधवार को संक्रमण से नौ लोगों की मौत, जम्मू-कश्मीर में आठ, असम, हरियाणा और ओडिशा में चार-चार, झारखंड में तीन, चंडीगढ़ में दो और अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, केरल और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। अब तक देश में संक्रमण के कारण कुल 24,309 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 10,695, दिल्ली में 3,446, गुजरात में 2,069, तमिलनाडु में 2,099, उत्तर प्रदेश में 983, पश्चिम बंगाल में 980, कर्नाटक में 842, मध्यप्रदेश में 673 और राजस्थान में 525 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के कारण 408, तेलंगाना में 375, हरियाणा में 312, पंजाब में 213, जम्मू-कश्मीर में 195, बिहार में 174, ओडिशा में 74, उत्तराखंड में 50, असम में 40, झारखंड में 36 और केरल में 34 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में 20, पुदुचेरी और गोवा में 18-18, हिमाचल प्रदेश में 11, चंडीगढ़ में 10, अरुणाचल प्रदेश में तीन, मेघालय और त्रिपुरा में दो-दो और लद्दाख एवं दादर एवं नगर हवेली और दमन-दीव में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में जिन संक्रमित लोगों की मौत हुई है, उनमें 70 प्रतिशत से अधिक लोग किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी ग्रस्त थे।
महाराष्ट्र में सर्वाधिक संक्रमण
महाराष्ट्र में संक्रमण के सर्वाधिक 2,67,665 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद तमिलनाडु में 1,47,324, दिल्ली में 1,15,346, कर्नाटक में 44,077, गुजरात में 43,637, उत्तर प्रदेश में 39,724 और तेलंगाना में 37,745 मामले सामने आए हैं। आंध्र प्रदेश में 33,019, पश्चिम बंगाल में 32,838, राजस्थान में 25,571, हरियाणा में 22,628, बिहार में 19,284 और मध्य प्रदेश में 19,005 मामले सामने आए हैं। असम में संक्रमण के 17,807, ओडिशा में 14,280, जम्मू-कश्मीर में 11,173, पंजाब में 8,511, केरल में 8,930, छत्तीसगढ़ में 4,379, झारखंड में 4,091, उत्तराखंड में 3,686, गोवा में 2,753, त्रिपुरा में 2,170, मणिपुर में 1,672, पुडुचेरी में 1,531, हिमाचल प्रदेश में 1,309 और लद्दाख में 1,093 मामले सामने आए हैं। नगालैंड में 896, चंडीगढ़ में 600, दादर-नगर हवेली और दमन-दीव में 520, अरुणाचल प्रदेश में 462, मेघालय में 318, मिजोरम में 238, सिक्किम में 209 और अंडमान-निकोबार द्वीप में 166 मामले सामने आए है।
3.20 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 14 जुलाई तक कोरोना के लिए 1,24,12,664 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 3,20,161 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »