March 27, 2019
आजमगढ़ में अखिलेश को देंगे चुनौती
नई दिल्ली ,27 मार्च (आरएनएस)। देश में आम चुनाव है और ऐसे में फिल्मी हस्तियों का भी विभिन्न पार्टियों में शामिल होने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज भोजपुरी फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ भाजपा में शामिल हो गए हैं। निरहुआ ने आज सुबह योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद भाजपा में शामिल हुए। निरहुआ पहले समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के काफी करीबी माने जाते थे। ऐसा कहा जा रहा था कि सपा निरहुआ को गाजीपुर से चुनावी मैदान में उतार सकती है पर ऐसा हुआ नहीं। हालांकि भाजपा गाजीपुर से अपना उम्मीदवार उतार चुकी है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि भाजपा निरहुआ को किसी और सीट से उम्मीदवार बना सकती है। फिलहाल चर्चा आजमगढ़ से अखिलेश के खिलाफ लडऩे की है। भोजपुरी स्टार रविकिशन ने भी इस बात के संकेत दिए।
००