May 6, 2018
बीएमडब्लू कार भीषण हादसे में हुई चकनाचूर,एक व्यवसायी की मौत,
बलौदाबाजार , 06 मई (आरएनएस)। देर रात भीषण सड़क हादसे में एक युवा व्यवसायी की मौत हो गयी। वहीं मृतक व्यवसायी के सगे भाई समेत दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसा बीएमडब्लू कार की पेड़ में टकराने से हुई है।
मृतक युवा व्यवसायी का नाम गणपत साहू है। मृतक गणपत और सगे भाई राकेश के पिता जुगुत राम साहू शहर के प्रतिष्ठित कपड़ा और ज्वेलरी कारोबारी हैं मिली जानकारी के मुताबिक ज्वेलरी व्यपारी गणपत साहू अपने भाई राकेश साहू और दोस्त गजपाल साहू के साथ ज्वेलरी और कपड़े की खरीददारी करके वापस अपने बीएमडब्लू कार से लौट रहे थे।