चीन से जारी तनाव पर ताजा स्थिति से कराया अवगत
नई दिल्ली,05 जुलाई (आरएनएस)। वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी)पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। माना जा रहा कि आधे घंटे की इस मुलाकात में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को एलएसी पर जारी वर्तमान स्थिति और भारत की तैयारियों की जानकारी दी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री शुक्रवार को अचानक लेह की यात्रा की थी। राष्ट्रपति भवन के सूत्रों का कहना है कि इस दौरान पीएम और राष्ट्रपति के बीच कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्टï्रीय मुद्दे पर बात हुई।
प्रधानमंत्री रविवार सुबह करीब 11.30 बजे राष्ट्रपति से मिले। इस बैठक में किन मुद्दो पर बातचीत हुई, इसकी आधिकारिक जानकारी नहींं दी गई है। चूंकि पीएम शुक्रवार को ही लेह यात्रा से वापस लौटे हैं। वहां उन्होंने सैनिकों को संबोधित करने के साथ ही घायल सैनिकों से बात भी की थी। इसी दौरान एलएसी पर तनाव घटाने के लिए भारत और चीन के बीच शीर्ष स्तर पर सैन्य वार्ता जारी है। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी दी होगी।
००