चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली,02 दिसंबर (आरएनएस)। उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु में पंचायत एवं स्थानीय निकाय चुनाव से पहले चुनाव आयोग के लिए कुछ निर्देश जारी करने का अनुरोध कर रही डीएमके की नई याचिका पर सुनवाई के लिए सोमवार को सहमति जताई। न्यायालय पांच दिसंबर यानि बृहस्पतिवार को इस याचिका पर सुनवाई करने को सहमत हुआ है।
द्रमुक की ओर से दायर इस नयी याचिका में तमिलनाडु में पंचायत एवं स्थानीय निकाय चुनाव से पहले निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन एवं कुछ क्षेत्रों को सुरक्षित रखने जैसी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए चुनाव आयोग को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे ने द्रमुक का पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी की दलीलों पर गौर किया कि इस याचिका पर तत्काल सुनवाई की जरूरत है क्योंकि चुनाव आयोग ने सोमवार की सुबह घोषणा की कि तमिलनाडु में ग्रामीण निकाय चुनाव दो चरणों में 27 और 30 दिसंबर को होंगे। वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि चुनाव के लिए नामांकन पर्चे भरने की प्रक्रिया छह दिसंबर से शुरू हो जाएगी। साथ ही कहा कि परिसीमन और आगामी चुनावों में सीटों को सुरक्षित रखे जाने संबंधी पहलुओं जैसी कानूनी औपचारिकताएं पूरी किए बिना चुनाव प्रक्रिया तय कर दी गई है। पीठ ने इस पर कहा, मामले को सुनवाई के लिए बृहस्पतिवार को सूचीबद्ध करें। इस पीठ में न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत भी शामिल थे।
००