भारत में 5.73 लाख के नजदीक पहुंचे कोरोना मरीज

0-एक दिन में 510 की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 16,985 हुई
नई दिल्ली,30 जून (आरएनएस)। भारत में कोविड-19 के एक दिन में 24,405 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले मंगलवार को बढ़कर 5,72,723 हो गए, जिनमें से 510 और लोगों की जान जाने के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,985 हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शाम सात बजे तक के आंकड़ों के अनुसार देश में 2,17,162 लोगों का इलाज जारी है, जबकि 3,38,516 लोग ठीक हो चुके हैं। इस प्रकार मरीजों के ठीक होने की दर 60 प्रतिशत के करीब पहुंचने वाला है। पिछले एक दिन में शाम तक जिन 510 लोगों की जान गई है, उनमें से सबसे अधिक 181 लोग महाराष्ट्र के हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 62, दिल्ली में 57, गुजरात तथा कर्नाटक में 19-19 मामले हैं। पश्चिम बंगाल में 14, उत्तर प्रदेश में 12, आंध्र प्रदश में 11, हरियाणा में नौ, मध्यप्रदेश में सात, राजस्थान तथा तेलंगाना में छह-छह, पंजाब में पांच, झारखंड में तीन, बिहार तथा ओडिशा में दो-दो और असम, जम्मू-कश्मीर तथा उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की जान गई है।
प्लाज्मा थेरेपी पर अध्ययन जारी: आईसीएमआर
प्लाज्मा थेरेपी पर अध्ययन अभी भी जारी है। सैंपल साइज 452 है। 300 रोगियों का एक अंतरिम विश्लेषण नहीं किया गया है। परिणामों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अध्ययन के बाद साझा किया जाएगा। वहीं एक दिन में दो लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि 29 जून तक 86,08,654 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 2,10,292 नमूनों का कल परीक्षण किया गया।
दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 85 हजार के पार
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस से 2,084 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ मरीजों की कुल संख्या 85 हजार के पार हो गई है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 2,680 लोगों की इस महमारी से मौत हो चुकी है। दिल्ली में पिछले एक दिन में 57 लोगों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकार अबतक 2,680 लोगों ने इस महामारी में जान गंवाई हैं जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 85,161 है। दिल्ली में 26,246 मरीजों का इलाज चल रहा हैं जबकि 56,235 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या पलायन कर चुके हैं। इस समय दिल्ली में 16,329 मरीज गृह पृथकवास में हैं। दिल्ली में अब तक 5,14,573 नमूनों की जांच की गई है।
चार जुलाई से फिर खुलेगी जामा मस्जिद
दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद को सामूहिक तौर पर नमाज अदा करने के लिए चार जुलाई को खोल दिया जाएगा। मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इससे पहले 11 जून को, दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के कारण गंभीर हालात के मद्देनजर मस्जिद को 30 जून तक बंद कर दिया गया था। बुखारी ने कहा कि मस्जिद को दोबारा खोलने का फैसला लोगों और विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श के बाद लिया गया।
एक दिन में बीएसएफ के 53 जवान संक्रमित
पिछले एक दिन में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 53 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और चार जवान ठीक हुए हैं। बीएसएफ में कुल 354 सक्रिय मामले हैं और 659 जवान अभी तक ठीक हो चुके हैं।
एक दिन में की गई दो लाख से ज्यादा नमूनों की जांच: आईसीएमआर
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि 29 जून तक 86,08,654 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 2,10,292 नमूनों का कल परीक्षण किया गया।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »