टाटा स्टील नीदरलैण्ड प्रतिष्ठा समुदाय में शामिल

जमशेदपुर ,13 जनवरी (आरएनएस)। वल्र्ड इकानॉमिक फोरम ने टाटा स्टील के नीदरलैंड संयंत्र को प्रतिष्ठा समुदाय में शामिल किया है। सम्बंधित संयंत्र को विनिर्माण सुविधाओं के लिये सम्मानित किया गया है। फोरम ने वर्ष 2018में 1000से अधिक कारखानों का आकलन करते हुए टाटा स्टील, आई जे मुदेन संयंत्र और अन्य छह को उत्पादन लाइट हाउस अत्याधुनिक उत्पादन सुविधाओं के रूप में मान्यता दी है। न्यूवोको विस्तास कार्प लिमिटेड (लाफर्ज )के कंस्ट्रक्शन डेवलपमेंट एण्ड एनॉवेसन सेंटर (सी डी आई सी) को नेशनल एक्रिडिएशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एण्ड केलीब्रेशन लेबोरेटरी (एनएबीएल) से मान्यता मिल गई है । सीडीआईसी अब 100 से अधिक परीक्षण कर सकता है । इसमें से 55 परीक्षण कर सकता है । इसमें से 55परीक्षण एनएबीएल मान्यता के अंतर्गत आते हैँ ।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »