क्रिकेट सट्टा : 3 लाख 80 हजार के साथ चार गिरफ्तार
रायपुर, 05 मई (आरएनएस)। आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिला रहे चार लोगों को बीती रात आजाद चौक थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ धारा 4-क जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर कल रात मका नंबर 359-बी समता कालोनी में दबिश दी गई। यहां आरोपी आरोपी अश्वनी शर्मा पिता मनोज कुमार शर्मा उम्र 29 साल निवासी अशोका रतन पैलेस मोवा पण्डरी, राहुल खंडेलवाल पिता विनोद खंडेलवाल उम्र 29 साल निवासी रामसागरपारा आजाद चौक, जय खंडेलवाल पिता सुरेश खंडेलवाल उम्र 39 साल निवासी रामसागरपारा आजाद चौक, मोहित सोमनी पिता मुरलीधर सोमनी उम्र 32 साल निवासी समता कालोनी आजाद चौक को आई.पी.एल.क्रिकेट मैच में कल हुए मुंबई इंडियन एवं किंग इलेवन पंजाब के बीच मैच में सट्टा खिलाते हुए पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से नगदी 3 लाख 80 हजार रूपए, सट्टा पटटी, 8 मोबाइल, 3 लेपटाप जब्त किया गया है।