जब मोदी ने स्वयं पहनाई आदिवासी महिला को चरणपादुका

बीजापुर ,14 अपै्रल (आरएनएस)। देश की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के प्रथम चरण का उद्घाटन करने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जांगला ग्राम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया। इसी के अंतर्गत भावुक क्षण तक आ गया जब वे बुजुर्ग आदिवासी महिला को अपने हाथों से हियरिंग एड(श्रवणयंत्री) पहनाया। सार्वजनिक मंच से यह दृश्य उस गरीब आदिवासी महिला और वहां पर उपस्थित हजारों लोगों के मध्य साक्षी भाव से से किया गया वरदान साबित हो गया। इसी तरह का क्षण वयोवृद्ध आदिवासी महिला को तेंदूपत्ता संग्रहण के दौरान पांवों को छाले से बचाने चरण पादुका पहनाए जाने से निर्मित हुआ। उन्होंने महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन चुकी ई-रिक्शा चालक सविता साहू और ड्रोन निर्माण करने वाली लक्ष्मी देवी का भी सम्मान किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »