देश में पांच लाख की तरफ बढ़ती कोरोना मरीजों की तादाद

0-कोरोना संक्रमण से देश में गंवाई 15,390 लोगों ने जान
नई दिल्ली ,26 जून (आरएनएस)। देश में तेजी के साथ लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के कारण अब तक संक्रमण के शिकार लोगों की संख्या 4,96,853 पहुंच गई है, जिनमें से 15,390 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। पिछले एक दिन में देश में 23,748 नए मामले सामने आए और 496 लोगों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार शाम सात बजे तक देश में एक दिन में आए नए मामलों की संख्या 23,748 के साथ देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,96,853 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार इनमें 1,92,843 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2,88,565 मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ्य हो चुके हैं। इस प्रकार ठीक होने वाले मरीजों की दर करीब 58.46 प्रतिशत हो गई है। सबसे खुशखबर यह है कि देश में मरीज तेजी के साथ ठीक हो रहे हैं। शुक्रवार तक जिन 496 लोगों की मौत हुई उनमें से 192 लोगों की महाराष्ट्र में, दिल्ली में 64, तमिलनाडु में 45, गुजरात में 18, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में 15-15, आंध्र प्रदेश में 12, हरियाणा में 10, मध्यप्रदेश में आठ, पंजाब में सात, कर्नाटक में छह, तेलंगाना में पांच, राजस्थान में चार और जम्मू कश्मीर में दो लोगों की मौत हुई। अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से एक-एक शख्स की मौत हुई।
एक दिन में दो लाख से ज्यादा नमूनों की जांच
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, कोरोना के लिए 25 जून तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 77,76,228 है। जिसमें से पिछले 24 घंटे में परीक्षण किए गए नमूनों की संख्या 2,15,446 है।
दुनियाभर में 97 लाख से ज्यादा संक्रमित
दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, इस वायरस से मरने वालों की संख्या चार लाख 91 हजार से ज्यादा और संक्रमितों की संख्या 97 लाख 10 हजार से ज्यादा हो गई है। वहीं, 52 लाख 79 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है।
बीएसएफ में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 868
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से जारी आकंड़े के मुताबिक, सीमा सुरक्षा बल में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 868 है। जिसमें 245 सक्रिय मामले हैं, 618 ठीक हो चुके हैं और पांच की मौत हो चुकी है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »