दुर्गापुर में कोविड सुरक्षा प्रणाली का हुआ अनावरण
नईदिल्ली,19 जुलाई (आरएनएस)। दुर्गापुर स्थित सीएसआईआर-सीएमईआरआई ने वर्तमान महामारी परिदृश्य में एक क्रांतिकारी बदलाव (गेम चेंजर) लाते हुए कार्यस्थल के लिए कोविड सुरक्षा प्रणाली (सीओपीएस) का अनावरण किया। दुर्गापुर स्थित सीएसआईआर-सीएमईआरआई के निदेशक प्रो. (डॉ.) हरीश हिरानी ने प्रौद्योगिकी के कार्यस्थल समूह के लिए सीओपीएस का अनावरण करते हुए कहा कि, ‘ स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त, किसी भी संगठन की अग्रिम पंक्ति के सुरक्षा कर्मी संक्रमित व्यक्तियों तथा प्रदूषित व्यक्तियों के जरिये कोविड के प्रति काफी संवेदनशील होते हैं। दुर्गापुर स्थित सीएसआईआर-सीएमईआरआई निकट भविष्य में एक डिजिटल एंट्री मैनेजमेंट सिस्टम का विकास करेगा जिसके द्वारा कार्यप्रवाह स्वचालित होगा तथा यह आर्टिफिसियल इंटेलीजेंट और थिंग्स ऑफ इंटरनेट पर आधारित होगा। कार्यस्थल के लिए सीओपीएस में सोलर आधारित इंटेलीजेंट मास्क ऑटोमेटेड डिस्पेंसिंग यूनिट सह थर्मल स्कैनर (इंटेलीमास्ट) शामिल होगा, टचलेस फौसेट (टौफ) एवं 360 डिग्री कार फ्लशर अब प्रौद्योगिकी अंतरण तथा उत्पाद आर्डर के लिए उपलब्ध है।Ó
डॉ. हिरानी ने यह भी कहा कि, ‘दुर्गापुर स्थित सीएसआईआर-सीएमईआरआई का लक्ष्य अपनी प्रौद्योगिकीयों का विकास करते हुए स्टार्ट अप्स तथा उद्यमियों की सहायता एवं संरेखण करना है जिससे कि उनकी आकांक्षाओं को बढ़ावा दिया जा सके एवं उनकी नवोन्मेषी क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए उन्हें एक मंच उपलब्ध कराया जा सके। सीएसआईआर-सीएमईआरआई मेड इन इंडिया उत्पादों का विकास करने पर भी केंद्रित है जो बाद में भारत सरकार की प्रमुख पहल आत्म निर्भर को बढ़ावा देगा।Ó
००