वाइस पे्रसीडेंट और पीएम ने संविधान दिवस पर देशवासियों को दी बधाई

नयी दिल्ली,26 नवंबर (आरएनएस)। वाइस प्रेसीडेंट एम वेंकैया नायडू और पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संविधान दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान की मूल भावनाओं और प्रावधानों को लोगों के जीवन में लागू किया जाना चाहिए। नायडू ने कहा सन् 1949 में, आज के ही दिन भारत की प्रबुद्ध जनता ने, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के निर्देशन में बने संविधान को अंगीकार किया था। नायडू ने संविधान दिवस के महत्व का जि़क्र करते हुए अपने ट्वीट संदेश में कहा स्वतंत्र भारत की संविधान सभा के 299 सदस्यों ने 11 सत्रों में, 2 साल 11 माह और 17 दिनों के कठिन परिश्रम से 395 अनुच्छेदों और 8 अनुसूचियों वाले जिस संविधान का प्रारूप तैयार किया, संविधान सभा ने आज के दिन ही उसका अनुमोदन किया था। उन्होंने देशवासियों से आह्वान किया कि ये हमारा पावन राष्ट्रीय कर्तव्य है कि हम निजी और राष्ट्रीय जीवन में संविधान की मूल भावनाओं और प्रावधानों का निष्ठापूर्वक पालन करें। निजी और सार्वजनिक जीवन में आचरण की शुचिता रखें, संवैधानिक संस्थाओं और प्रक्रियाओं में आस्था रखें। संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान सभा में रहे महापुरुषों के योगदान को इस अवसर पर याद किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”हमें अपने संविधान पर गर्व है और इसमें उल्लेखित मूल्यों को बरकरार रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »