न्यू इंडिया के साथ न्यू बस्तर लाखों लोगों के जीवन को आसान बनाएगा : नरेन्द्र मोदी
जांगला-रायपुर, 14 अप्रैल (आरएनएस)। केन्द्र सरकार की महती राष्ट्रीय योजना आयुष्मान भारत योजना की पहली हेल्थ वेलनेश सेंटर का आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुभारंभ किया। देश भर में इस तरह के 1.50 लाख सेंटर बनाया जाएगा। अपने उद्बोधन में उन्होंने स्थानीय भाषा का उपयोग करते हुए उपस्थितजनों का अभिवादन किया। उन्होंने कार्यक्रम की शुरूआत में अनेक विकास कार्यों का डिजिटल शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर भानुप्रतापुर से दल्लीराजहरा तक चलने वाली नई टे्रन को रवाना किया। उन्होंने नक्सलियों से हिंसा का रास्ता छोड़ समाज की मुख्यधारा में भी जुडऩे का आव्हान किया।
इसके पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज का यह दिन ऐतिहासिक है। यह पल काफी महत्वपूर्ण है, आज बाबा साहेब आम्बेडकर का 127वां जन्मदिन है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज का दिन और स्थान भी चयन किया है, यह काफी महत्वपूर्ण है। आज प्रारंभ होने वाली योजना महत्वपूर्ण योजना है। यह देश के स्वास्थ्य के क्षेत्र मेंं क्रांति लाने वाली योजना है, जिसका शुभारंभ आज प्रधानमंत्री अपने हाथों से करेंगे। उन्होंने प्रदेशवासियों और देशवासियों की ओर से पीएम श्री मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि देश सेवा में अपनी हर सांस समर्पित करने वाले प्रधानमंत्री का वे प्रदेशवासियों की ओर से अभिनंदन करते हैं। डा. सिंह ने कहा कि आने वाले समय में देश की स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार होगा। उन्होंने बीजापुर से योजना का शुभारंभ करने पर आभार जताते हुए कहा कि श्री मोदी ने 40-45 मिनट का समय बीजापुरवासियों से मिलने में दिया, यह हमारा सौभाग्य है।