April 13, 2018
स्टार्ट-अप युवा उद्यमियों के नवाचारों से मिलेगी छत्तीसगढ़ और देश को नई दिशा: डॉ. रमन सिंह
रायपुर, 13 अप्रैल (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के पहले स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर ’36 इंक’ के शुभारंभ के साथ ही राज्य में एक नये दौर की शुरूआत हो रही है। इस केंद्र के माध्यम से युवा स्टार्ट-अप उद्यमियों को अपने नवाचारों और विचारों को लाभदायक व्यापार के रूप में विकसित करने का बेहतर अवसर मिलेगा। युवाओं के नवाचारों से छत्तीसगढ़ और देश को नई दिशा मिलेगी।