भाजपा ने सभी राजनीतिक कार्यक्रम किए स्थगित: जेपी नड्डा

0-चीनी हमले में शहीदों के सम्मान में निर्णय
नई दिल्ली,18 जून (आरएनएस)। भारत-चीन के बीच 15-16 की दरमियानी रात को हिंसक झड़प हुई। इसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए हैं। इसे लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का बयान आया है। उनका कहना है कि सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। भाजपा ने शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में अपनी आभासी रैलियों समेत राजनीतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।
पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को ट्वीट किया, गलवां घाटी में हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। देश उनका ऋणी है। मैं शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं। भाजपा ने डिजिटल रैलियों समेत सभी राजनीतिक कार्यक्रम अगले दो दिनों के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि सोमवार रात को पूर्वी लद्दाख की गलवां घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में एक कर्नल समेत 20 भारतीय सैन्यकर्मी शहीद हो गए। पांच दशकों में यह चीन के साथ सबसे बड़ा सैन्य टकराव है जिससे क्षेत्र में सीमा पर पहले से ही तनावपूर्ण हालात और खराब हो गए हैं।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »