January 3, 2019
घरेलू सहायिका ने की आत्महत्या
नयी दिल्ली,03 जनवरी (आरएनएस)। राजधानी दिल्ली के दक्षिण पश्चिम सफदरजंग एन्क्लेव में एक सहायिका का काम करने वाली युवती ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह घटना 27 दिसंबर की है। पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय वह युवती गगनदीप गिल के घर पर घरेलू सहायिका का काम करती थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला अपार्टमेंट की छत पर फांसी पर लटकी मिली। उन्होंने बताया कि युवती के शव पर कोई बाहरी चोट नहीं पाई गई। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट के मुताबिक युवती के किसी अज्ञात व्यक्ति से रिश्ते थे। दूसरी ओर, लड़की के परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले की विस्तृत छानबीन नहीं की।