March 20, 2019
राष्ट्रपति ने दी होली पर देशवासियों को बधाई
नईदिल्ली ,20 मार्च (आरएनएस)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने होली की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में यह कहा है। ‘होली के उमंग भरे त्योहार के अवसर पर देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को मैं बधाई देता हूं। यह त्योहार वसंत ऋ तु के उत्सव और परस्पर मेल-मिलाप एवं सौहार्द का अवसर है। मेरी कामना है कि रंगों का यह समागम हमारे परिवारों में और पूरे समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे।Ó(साभार-पीआईबी)
००