पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि से सरकार को फायदा, आम आदमी को नुकसान : सिब्बल
नई दिल्ली ,14 जून (आरएनएस)। वरिष्ठ इंका नेता कपिल सिब्बल का मानना है, कि पिछले लगभग 6 दिनों में रोज के रोज पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। पेट्रोल का-3.91 रुपए प्रति लीटर और डीजल का – 4 रुपए प्रति लीटर, जो टैक्सेशन इंधन पर है, वो लगभग 69 प्रतिशत बढ़ चुकी है।
पेट्रोल के दाम बढ़े, सरकार को फायदा होता रहा, लेकिन आम आदमी को नुकसान होता रहा। उसी तरह मई 1, 2014 का सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी पेट्रोल पर थी- 9.20 प्रति लीटर और आज क्या है- 32.98 प्रति लीटर, कितनी बढ़ी- 258 प्रतिशत। 258 प्रतिशत कीमत बढ़ा दी। सेंट्रल एक्साइज पेट्रोल, उसका बिजनेस पर क्या असर पड़ता है, आम आदमी पर क्या असर पड़ता है, वो अलग बात है। अब डीजल उस समय था- 55.49 रुपए प्रति लीटर और आज है- 73.39 रुपए प्रति लीटर। बढ़ोतरी कितनी हुई- 20.21 प्रतिशत। सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी डीजल पर- 3.46 रुपए प्रति लीटर, आज है- 31.83 रुपए प्रति लीटर, कितनी बढ़ोतरी हुई- 819.9 प्रतिशत।
आज के प्रधानमंत्री वो जब गुजरात में मुख्यमंत्री थे और यूपीए सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा रही थी, तो 23 मई, 2012 में उन्होंने एक बयान दिया शाम को 8.24 बजे, क्या बयान दिया इतनी बढ़ोतरी हो रही है पेट्रोल और डीजल में, इससे साफ जाहिर है कि जो केन्द्र सरकार है, वो विफल है, वो निक्कमी है और इसका बोझ गुजरात की जनता के ऊपर पड़ रहा है। ये बयान उनका 2012 का है। फिर 2014 में अक्टूबर 4, 2014 में सुबह 10.19 मिनट पर उन्होंने ये कहा कि जब से हम सरकार में आए हैं, तब से दाम पेट्रोल और डीजल के गिरे हैं और इसका फायदा देश को हुआ और आम जनता को हुआ है। जब 2015 में दिल्ली असेंबली के चुनाव हो रहे थे तो उन्होंने कहा कि मैं एक किस्मत वाला हूं भाषण दिया उन्होंने 1 फरवरी 2015 में कि मैं तो किस्मत वाला हूं और आप किस्मत वाले लोगों को ही वोट दीजिए और अगर मैं जनता के लिए किस्मत वाला हूं और जनता को फायदा होता है, तो अच्छी बात है और जो किस्मत वाला हो, उसी को वोट जाना चाहिए, क्योंकि आम आदमी को फायदा होता है।
तो मैं मोदी से पूछना चाहता हूं कि तब तो शायद आप किस्मत वाले थे, लेकिन आज तो आप किस्मत वाले नहीं, आज तो आपकी किस्मत फूट चुकी है। दाम इतने बढ़ा रहे हैं, जनता के ऊपर बोझ बढ़ा रहे हैं, तो अगर आप किस्मत वाले नहीं रहे, तो आप क्या कहेंगे? क्या आप जनता को फायदा पहुंचाएंगे, अगर आपकी किस्मत फूट रही है, सरकार जनता को लूट रही है, इसका आप जवाब दीजिए? आप जनता को क्यों लूट रहे हैं? आम आदमी के कंधे पर आज भी इतना बोझ है, उसके बावजूद आप उसके ऊपर बोझ डाल कर उस कंधे को और नीचा कर रहे हैं और भार उस कंधे पर रख रहे हैं। आम आदमी जो स्कूटर चलाता है, वो जो थ्री व्हिलर चलाता है, जो अपनी गाड़ी चलाता है, जिसके पास थोड़ा बहुत पैसा है, किसान अपने पंप चलाता है, डीजल लगता है, जो आम छोटा व्यापारी है, जिसको बिजली नहीं मिलती, वो भी डीजल पंप लगाता है, आज के दिन आप उसके ऊपर बोझ डाल रहे हैं। हिंदुस्तान आज ऐसी आर्थिक कठिनाई पर खड़ा हुआ है और आप किस्मत वाले की बात करते हैं। आप समझते हैं कि देश की किस्मत आपसे जुड़ी हूई है।